क्या सलमान खान कि ‘सिकंदर’ के सामने अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ टिक पएगी चलिए जानते है?

 बोलीवूड की दो फिल्मे इन कुछ महीनो में आमने सामने टकराने वाली है। जहा सलमान खान की सिकंदर और अक्षय कुमार की केसरी 2 आमने-समने होंगी, एक तरफ सिकंदर मोवी की दमदार एक्सन का जादू होगा तो वही दूसरी तरफ केसरी 2 की जबरदस्त एतेहासिक कहानी होगी। लेकिन क्या अक्षय कुअर की मूवी सलमान खान की फिल्म के सामने टिक पएगी आइये जानते है पूरी जानकारी?

kesari 2 movie and sikandar movie


अक्षय कुमार की ‘केसरी’ 2 रिलीज कब होंगी?

‘केसरी 2’ का टीजर 24 मार्च को रिलीज किया जायेगा, वही सिनेमाहाल में 18 को रिलीज किया जायेगा। इल फिल्म में अक्षय के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे भुमिकयो में नजर आएंगे।

पहली फिल्म ‘केसरी’ ने 2019 मे केसा प्रदर्शन किया था।

‘केसरी’ फिल्म 21 मार्च 2019 को रिलीज हुए थी, जिसके पुरे 6 साल पुरे हो चुके है। उस समय मे ‘केसरी’ ने कुल कलेक्सन 224 करोड़ से ज्यादा किया था, वही इस मूवी का बजट 80 करोड़ रूपए का था। मतलब फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और लोगो ने इस मूवी को खूब प्यार दिया था।

सलमान खान की ‘सिकंदर’ मुवी का जलवा

सलमान खान की फिल्मे अक्सर देखा जाये तो बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट कमीई करती हैं। लेकिन ‘सिकंदर’ का क्रेज रिलीज होने से पहले ही देखने को मिल रहा है क्योकि USA में एडवांस बुकिंग के जरिये करीब 14 लाख रूपए कमा चुकी हैं। सलमान खान की फैन्स हमेशा उनकी फिल्मो को सुपरहिट कराने मे भूमिका निभाती हैं।

बॉक्स ऑफिस में कोन मारेगी बाजी?

‘केसरी 2’ लोगो को पहले फिल्म ‘केसरी’ जेसी इमोसनल और देशभक्ति से भरपूर कहानी दे पाई तो फिल्म अच्छी कमाई कर सकती हैं। क्योकि ‘केसरी’ मूवी ने भी इसी कहानी के अधार पर सुपरहिट मूवी साबित हुई थी। लेकिन अगर सलमान खान की ‘सिकंदर’ मोवी अपनी अंधी बरकरार रख पाई, तो केसरी 2 के कलेक्सन पर असर पड़ सकता है। क्योकी पिछले कुछ समय से अक्षय की कई लगातार फिल्मे फ्लॉप साबित हो रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने