बॉलीवुड में कई ऐसे रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते है, जिनकी खबरें फैंस को चौंका देती है। ऐसा ही कुछ हुआ जब तमन्ना भटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें सामने आई। कुछ समय पहले तक इन दोनों का प्यार सुर्खियों में था, लेकिन अचानक से अलग होने की खबरों से सभी को हैरान कर दीया।
कैसे शुरू हुई तमन्ना और विजय वर्मा की लव स्टोरी ?
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की मुलाकात "Lust Stories 2" की शुटींग के दौरान हुई थी, और दोनो की दौस्ती गहरी हुई और यह दोस्ती धीरे - धीरे प्यार में बदल गया। लेकिन शुरूआत में दोनो ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा, लेकिन बाद में जब दोनो को एक साथ देखा गया तो लोग इनकी जोडी को खुब पसंद किया।
ब्रकअप की खबरें क्यों आई सापने?
बीते कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि तमन्ना और विजय' के रिश्ते में दरार आ गई है। इसका सबसे बड़ा शादी को लेकर दोनों की सोच का अलग होना बताया जा रहा हैं।
1. तमन्ना शादी के लिए तैयार थीं - तमन्ना भाटिया अब अपनी लाइफ को सेटल करना चाहती हैं. और उन्होंने शादी का सुझाव दियां|
2. वियय वर्मा शादी के लिए तैयार नहीं थे - विजय फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं और उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं हैं।
क्या शादी न करने की वजह से आई दुरियां?
तमन्ना और विजय के करीबीयों का कहना है कि जब शादी को लेकर बातचीत हुई, तो दोंनो के विचार नहीं मिले। तमन्ना अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाना चाहती थीं, जबकि विजय अभी खुद को शादी के लिए तैयार नहीं मानते है। इस कारण दोनों के रिश्तें में खटास आने लगी, लेकिन जिस तरह से तमन्ना और विजय के बीच दुरी बड़ रही है, उससे ऐसा लगता है कि दोनों अब अपने - अपने रास्ते चुन चुके हैं।
