रश्मिका मंदाना की फीस: आखिर ब्लॉकबस्टर फिल्मो में काम करने के लिए उन्होंने फीस कितनी लिया थे?

रश्मिका मंदाना बॉलीवुड से लेकर तेलगु फिल्मो में अपनी छवि छोड़ चुकी हैं। वह जिन  फिल्मो में भी नजर आती वह मूवी तगड़ी कमाई करती हैं, लेकिन क्या हाल की फिल्मो में जैसे पुष्पा: द राइस, पुष्पा 2, एनिमल, छावा और सिकंदर मूवी यह फिल्मे बॉक्स ऑफिस में तगड़ी कमाई की है, लेकिन क्या रश्मिका मंदाना को स्टारडम के हिसाब से फीस मिलता है या नहीं आइये जानते हैं।   

rashmika mandana fees


‘पुष्पा: द राइस’ और ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका को कितना फीस मिला

‘पुष्पा’ मूवी 2021 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार थे। रश्मिका की जिंदगी ‘पुष्पा’ मूवी आने के बाद से चमकी हैं। लेकिन इस फिल्म में अल्लू अर्जुन को 50 करोड़ और रश्मिका को सिर्फ 2 करोड़ ही फीस मिला था और वही ‘पुष्पा 2’ 2024 में  रिलीज हुई थी, जिसमे रश्मिका को 10 करोड़ फीस मिला था वही अल्लू अर्जुन को 300 करोड़ मिला था। इन फिल्मो ने भले ही रश्मिका को नेशनल स्टार बना दिया लेकिन उन्हें उनका हक का फीस नहीं मिला।

 

अब ‘छावा’ और ‘एनिमल’ मूवी में रश्मिका को फीस कितना मिला

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 2025 में रिलीज हुई थी और इसके डायरेक्ट लक्ष्मण उतेकर थे। इस मूवी में विक्की कौशल को 10 करोड़ और रश्मिका को 5 करोड़ फीस मिला था और ‘एनिमल’ मूवी 2023 में रिलीज हुई थी, जिसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी थे। इस मूवी में रणबीर कपूर को 35 करोड़ के लगभग फीस मिला था, जबकि रश्मिका को 4 करोड़ फीस मिला था।


रश्मिका मंदाना को ‘सिकंदर’ मूवी में कितना पैसा मिला

सलमान खान की ‘सिकंदर’ मूवी 2025 में रिलीज हुई है, इस फिल्म में सलमान खान को 100 करोड़ के लगभग फीस मिला वही रश्मिका को 5 करोड़ पैसा मिला हैं। यह अनुमान लगाया जाता है की मेल एक्टर्स को फिमेल एक्टर्स से कई गुना जादा फीस मिलता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने