The Diplomat Collection : बॉलीवुड के सुपरस्टार जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस किया है। फिल्म ने होली और रमजान के त्योहारों का पूरा फायदा उठाते हुए बेहतरीन कमाई की है। चलिए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है?
होली पर रिलीज का बड़ा फायदा मिला
जॉन अब्राहम की यह फिल्म 14 मार्च 2025 को होली के मौका पर रिलीज हुई थी। बॉलीवुड में फेस्टिवल के दिनों में फिल्म को रिलीज करने का एक नया ही ट्रेंड चल गया है, जिससे फिल्मों को ज्यादा ऑडियंस मिलने की संभावना होती है और शुरुआती कमाई भी मजबूत होने की संभावना होती है।
दिवाली के दिन हुई थी टाइगर 3 रिलीज
2 साल पहले दिवाली पर सलमान खान की टाइगर 3 भी रिलीज हुई थी जिसने पहले दिन 45 करोड रुपए का बिजनेस किया था। इसी को देखते हुए द डिप्लोमैट को भी रिलीज किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस सिनेमाघर तक आए।
The Diplomat का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
फिल्मा का कुल बजट - लगभग 20 करोड़ रूपए
ओपनिंग डे की कमाई - 4 करोड़ के लगभग
अब तक की कुल कमाई - 13 करोड़ से अधिक।
निष्कर्ष-
द डिप्लोमैट एक सफल फिल्म साबित हो रही है और जॉन अब्राहम के फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म ने त्योहारों का फायदा उठाकर बेहतरीन ओपनिंग की है और अब तक शानदार बिजनेस किया है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा की फिल्म और कितनी कमाई करती है।
