‘कन्नप्पा’ केवल एक फिल्म नहीं बल्कि आस्था और भक्ति की कहानी है, जो हर किसी को अन्दर से हिला के रख देगी। अब यह देखना रोमांचन होगा की यह मूवी कन्नप्पा पर आधारित कहानी को लोगो के बिच किस प्रकार प्रस्तुत करती हैं। अगर आप धार्मिक फिल्मो को पसंद करते हैं। तो यह मूवी आपके लिए एक महत्वपूर्ण होने वाली है?
‘कन्नप्पा’ मूवी सिनेमाघरों में रिलीज कब होगी और बजट कितना है?
‘Kannappa’ मूवी 25 अप्रैल 2025
को रिलीज होगी और इस मूवी का बजट 150 से 200 करोड़ के लगभग बताया जा रहा हैं। यह
फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में होगी। कन्नप्पा
फिल्म के डायरेक्टर मुकेस कुमार सिंह और प्रोडूसर मोहन बाबु हैं और यह मूवी शिव के
भक्त कन्नप्पा की कहानी के बारे में बताई जाएगी।
‘कन्नप्पा’ फिल्म के कास्ट में कोन – कोन नजर आयेंगे
इस मूवी में अक्षय
कुमार , प्रभास के अलावा मोहन बाबु, आर. सरथकुमार, कौशल मंदा, राहुल माधव, अर्पित
रंका, प्रीति मुकुंदन, मधु मोहनलाल, देवराज, मुकेश ऋषि और रघु बाबु कास्ट में नजर
आने वाले हैं।
